भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे पाँव मुझे पकड़े हैं / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
मैं चल रहा हूँ
न चलने की गति से
मेरे पाँव मुझे पकड़े हैं
स्वच्छंद रहने के लिए
जकड़े हैं।
रचनाकाल: २८-१२-१९६७