भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेहंदी का अर्थ / अर्जुनदेव चारण
Kavita Kosh से
मेहंदी का अर्थ
रंग नहीं
रचना होता है मां
ये कोरी
हथेलियों के पुष्प
किस पूजा में
चढ़ाऊं
कि देवता की सांस
भर दे
उसमें सौरभ।
अनुवाद :- कुन्दन माली