भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं कहीं नहीं होती / चंद्र रेखा ढडवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं कहीं नहीं होती
इन दोनों से जुदा
पहली में दूसरी
और दूसरी में पहली
की समाई इतनी
कि पहली
या दूसरी
सिर्फ़ तुम्हारे लिए