Last modified on 7 दिसम्बर 2019, at 19:17

मैं कौन हूँ / राजकिशोर सिंह

मैं कौन हूँ
इसके लिए
मैं मौन हूँ
है क्या मेरा गोत्रा
हूँ मैं किसका पौत्रा
इसे मैंने
कभी नहीं जाना
इसे मैंने
कभी नहीं माना
जाति का
पता नहीं चला
जनम से
पाति का
पता नहीं चला
करम से
सभी भाई-बहनों की
होती गयी शादी

पिफर भी
पता नहीं चली जाति
हुआ
एक बार चुनाव
जाति का हुआ
महँगा भाव
तब
नेताओं के चमचे
कान के पास
कुछ पफुसपफुसाये
हमलोगों को
कुछ-कुछ समझाये
तब पता चला
मैं किस पक्षपात का हूँ
मैं किस जात का हूँ।