भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं जाऊँगा चाँद पर / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
पापा-पापा, रॉकेट ला दो
मैं जाऊँगा चाँद पर,
धरती के कुछ सुंदर फूल
ले जाऊँगा चाँद पर।
वहाँ उगाऊँगा मैं पौधे
हरी दूब की सुंदर चादर।
बस्ती एक बसाऊँगा
मैं अच्छी सी चाँद पर,
पापा-पापा, रॉकेट ला दो
मैं जाऊँगा चाँद पर।