Last modified on 12 मई 2017, at 16:18

मौसम की बात / दिनेश जुगरान

कल बहुत देर तक
अपने से नफरत और युद्ध के बीच के
लम्हों को समेट कर
मैं चुपके से एक कुदाल लेकर
निकल पड़ा जहाँ मेरे बीज दबे हुए हैं

ये सारे ज़ख्म इसी बस्ती के लोगों ने दिए हैं
जो हर सुबह कानों में कुछ फुसफुसाकर
मेरे आने वाले कल का सौदा करना चाहते हैं

ये कैसी आग है
टकरा कर पसीने से और सुलगती जाती है
और तुम हो कि न जाने किस
आने वाले मौसम की बात कर रहे हो

यह अधूरा निरर्थक, अनिर्णायक युद्ध
कभी-कभी विश्वास करने को मन होता है
अगर हम कोई और रास्ता भी चुनते
तो हमें यह भी इसी अजगर के मुँह तक लाता