भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यक़ीन और बेयक़ीनी के दरम्यान / नोमान शौक़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदी हो चुके हैं ये शब्द
नेताओं की भाषा बोलने के
बदलते रहते हैं इनके अर्थ भी
बदलते युग के साथ
इनकी बदलती भाव भंगिमाओं से
तंग आ चुके हैं शब्दकोश

जो कुछ मैं लिख रहा हूँ आज
न जाने क्या क्या अर्थ निकाले जाएँ
कल इन्ही शब्दों से

तो क्या
मैं भरोसा नहीं कर सकता
अपने शब्दों पर भी।