भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यहाँ / बालकृष्ण काबरा ’एतेश’ / ओक्ताविओ पाज़
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
इस सड़क पर पड़ते मेरे क़दम
प्रतिध्वनित होते हैं
एक दूसरी सड़क में
जहाँ से
मैं सुनता हूँ
अपने क़दमों की आवाज़
इस सड़क से गुज़रते हुए
जहाँ
कुछ नहीं
बस, धुन्ध ही वास्तविक है
अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’