Last modified on 21 मई 2011, at 01:34

यह देश मेरा है / नरेश अग्रवाल

मैं कहता हूं यह देश मेरा है
और मैंने सारी जगहों पर पांव भी नहीं रखे हैं अभी तक।
एक उड़ान के लिए तरसते हैं
बिना पंख के लोग
और दृश्य हैं जो आज यहां पर वे कल भी रहेंगे
उन्हें जिस तरह बदलना है
बदलते ही रहेंगे।
हमने जो भी महसूस किया
वे हमारे निजी क्षण थे
हमें कुछ जानना है तो उन तक चलकर जाना होगा।
जो कुछ सुंदरता के छोर में है स्थित
वो अपने आप दिख जाएगा
बस प्रयास भर करना है
आंखें अच्छी तरह से खोलनी हैं।