नंगे पांव
भटकने को मजबूर
ये बच्चे भी
इसी शहर के हैं
और…जलती सिगरेटें
रास्तों पर फेंकने के आदी
ये लोग भी इसी शहर के हैं
ये शहर किसका है
जब-जब मेरा मन पूछता है
जलती सिगरेट पर पड़ता है
किसी का नंगा पांव
और…
जवाब में एक बच्चा चीखता है.
नंगे पांव
भटकने को मजबूर
ये बच्चे भी
इसी शहर के हैं
और…जलती सिगरेटें
रास्तों पर फेंकने के आदी
ये लोग भी इसी शहर के हैं
ये शहर किसका है
जब-जब मेरा मन पूछता है
जलती सिगरेट पर पड़ता है
किसी का नंगा पांव
और…
जवाब में एक बच्चा चीखता है.