नहीं है यह समय
नहीं है यह समय
मसनद लगाए बैठ
हुक्का गुडगुड़ाने का
पान का बीड़ा दबा
रस पान करने का
न रंगीन पतंगें उड़ाने
होटलों मेँ ऐश करने का
समय है गलवान घाटी का
गरदन मरोड़ देने का
सीमा पर कुर्बान होने का
खून देने खून पीने का॥
नहीं है यह समय
नहीं है यह समय
मसनद लगाए बैठ
हुक्का गुडगुड़ाने का
पान का बीड़ा दबा
रस पान करने का
न रंगीन पतंगें उड़ाने
होटलों मेँ ऐश करने का
समय है गलवान घाटी का
गरदन मरोड़ देने का
सीमा पर कुर्बान होने का
खून देने खून पीने का॥