भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
याद रहेगा तेरा आना / दिनेश शर्मा
Kavita Kosh से
याद रहेगा तेरा आना
चाए पीना दावत खाना
आज यहाँ तेरी महफ़िल में
कविता सुनना और सुनाना
ताली तेरे हाथों वाली
मेरी खातिर तो हैं दाना
तेरा दिल कितना कोमल है
तुझसे मिलकर हमने जाना
तुझसे मिलना है कुछ ऐसा
जैसे कोई दौलत पाना