Last modified on 13 फ़रवरी 2014, at 21:51

ये आवाज़ें कुछ कहती हैं-3 / तुषार धवल

इन बुलबुलों में दिन भर के परेशान शहर का शोर है
शहर अचानक शहर में निकल आता है और शहर थम जाता है
शहर की सहर जहाँ होती है
जिस पल के अन्दर उगा होता है उसका उजाला
वहीं पहुँचेगा निराशाओं के बाद एक दिन
एक दिन शहर बहुत खाँसेगा और उसके कण्ठ से निकल आएगी जली हुई वह कविता
उस दिन शहर रुक जाएगा कुछ देर
कुछ देर में बदल जाएगा
मकसदों का बेमकसद हो जाना बड़ी घटना है और उसी दिन धुरी बदलेगी
इस दौड़ की ---
मंज़िल भी मंज़िल नहीं है

इन बेमियाद तफ़सीलों का कहीं तो एक विराम है ही जहाँ से लौटेगी यह दौड़
नाभि की तरफ़