Last modified on 29 मई 2012, at 12:08

ये दुनिया की सच्चाई है / पुरुषोत्तम प्रतीक

ये दुनिया की सच्चाई है
गंगाधर ही विषपाई है

उस पत्थर की सूरत बदली
जिस पर गुल की परछाईं है

साए ग़ायब हैं पेड़ों के
ये मौसम की चतुराई है

मैं घर ढूँढ़ रहा हूँ, घर में
तनहाई ही तनहाई है

देखो-परखो यार ग़ज़ल को
आँसू है या अँगड़ाई है