Last modified on 22 जुलाई 2016, at 09:06

ये नूर उतरेगा आख़िर ग़ुरूर उतरेगा / संजय चतुर्वेद

ये नूर उतरेगा आख़िर ग़ुरूर उतरेगा
जनाब, उतरेगा बन्दा हुज़ूर उतरेगा

जो चढ़ गया है वो ऊपर नहीं निकलने का
उतर ही जाएगी फिर वो ज़ुरूर उतरेगा

ज़मीन सोख़्ता-सामां है ख़ाक कर देगी
नशा गुमान तकब्बुर सुरूर उतरेगा

वजूद पञ्चमहाभूत में उतर लेगा
हुनर उलूम अदा का उबूर उतरेगा

ख़ला में ताहिर-ए-दरमादा बोलता होगा
जहां सवाब रुकेंगे क़ुसूर उतरेगा ।

2014