भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंगों का आषाढ़ / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर
Kavita Kosh से
पुताईवालों के कपड़े
रंगों की बारिश में भीगे हैं
वे एक घर को
इंद्रधनुष में बदल कर आए हैं
खूँटियों पर टाँगते है वे कपड़े
घर की बदरंग दीवारों पर
फैल जाती हैं रंगीन बूँदें
बच्चों को उम्मीद है
रंगों का आषाढ़ आयेगा एक दिन
उनके घर भी
फिलहाल पुताई के कपडों में
वे मानसून की आँधी की तरह दौड़ रहे हैं