भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रघुपति राघव राजाराम / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
(राग पीलू बरवा)
बन्धुगणो! मिल कहो प्रेमसे-
‘रघुपति राघव राजाराम।’
मुदित चित्त से घोष करो पुनि-
‘पतीतपावन सीताराम॥’
जिह्वा-जीवन सफल करो कह-
‘जय रघुनन्दन, जय सियाराम।’
हृदय खोल बोलो, मत चूको-
‘जानकिवल्लभ सीताराम॥’
गौर रुचिर, नव घनश्याम छबि,
‘जय लक्ष्मण, जय जय श्रीराम।’
अनुगत परम अनुज रघुबरके-
‘भरत-सत्रुहन शोभा-धाम॥’
उभय सखा राघवके प्यारे-
‘कपिपति, लंकापति अभिराम।’
परम भक्त निष्काम-शिरोमणि
‘जय श्रीमारुति पूरण-काम॥’
अति उमंगसे बोलो संतत-
‘रघुपति राघव राजाराम।’
मुक्त कंठ हो सदा पुकारो-
‘पतीतपावन सीताराम॥’