Last modified on 6 मार्च 2017, at 18:00

रात भर मौन / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

रात भर मौन सूने गगन के तले
दीप जलता रहा, गीत चलता रहा।

सो रहा विश्व था नींद की गोद में,
जग रहा मैं अकेला, विवश, एक था;
स्वप्न-से मुखर चलते हुए चित्र को
रजत-पट पर रहा एकटक देखता।

दृश्य रंगीन क्रम से निकलते गये,
चित्र चलता रहा, अश्रु बहता रहा॥

चाँदनी ने दिया साथ कुछ देर तक
किन्तु वह भी गयी चाँद के साथ में;
मैं तिमिर की शिला पर रहा खींचता
चित्र ले तूलिका याद की हाथ में।

ओस-से अश्रु झरते निरंतर रहे,
चित्र बनता रहा, रंग धुलता रहा॥2॥

रात-भर जागता जो रहा साथ में
झँप गये उस गगन के उनीदे नयन;
मैं उठा और देखा कि हर फूल की,
शूल की आँख में है भरे अश्रु-कण।

रश्मियाँ चूम उनको लगीं पोंछने,
अश्रु पुँछता रहा, स्वर सिसकता रहा॥3॥

23.8.59