Last modified on 27 फ़रवरी 2014, at 22:44

रास्ता / स्वप्निल श्रीवास्तव

उन्हें रास्ता दीजिए वे बहुत जल्दी में हैं
इन्होनें कई नदियों में जाल डाल रखे हैं
इन्हें नदी की सारी मछलियाँ एक साथ चाहिए
सोने की मुर्गी के अण्डे उन्हें एक दिन चाहिए
इनके शब्दकोष में प्रतीक्षा और धैर्य जैसे शब्द नहीं हैं
वे अपने मित्रों के कन्धों पर पाँव रखकर
पार करना चाहते हैं रास्ता
उन्हें तुरन्त चाहिये यश और धन
वे थोड़े से राजी नहीं हैं
इन्हें समूची कायनात चाहिए