भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोज़-रोज़ / चंद्र रेखा ढडवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उँडेल दिया अपने को
पूरा का पूरा
और जिस दिन
वह जान गया समझ भर
ज़रूरत भर भी
उसने बटोर लिया शब्द-शब्द
रख लिया सहेल कर अस्त्र-सा
उसी के विरुद्ध जो
इस्तेमाल हुआ फिर रोज़-रोज़