Last modified on 12 जुलाई 2010, at 12:49

लंगर छोड़ि खड़ा हो झूमै / भारतेंदु हरिश्चंद्र

लंगर छोड़ि खड़ा हो झूमै ।
उलटी गति प्रति कूलहि चूमै ।
देस देस डोलै सजि साज ।
क्यों सखि सज्जन नहीं जहाज ।