भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लौटने वालो / तो हू
Kavita Kosh से
लौटने वालो, क्या तुम्हे याद है देशभक्त सेनानी :
नमक-पानी में भींगा मुट्ठी-भर भात और
- कंधों पर क्रोध का बोझ?
लौटने वालो, क्या तुम्हें याद हैं वे घर
भूरे सरपत की सर-सर और
- लाल दिल का विस्फ़ोट भीतर-भीतर?
- (विएत बाँक, अक्तूबर 1954)