भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वक़्त फँसता नहीं विवादों में / महेश कटारे सुगम
Kavita Kosh से
वक़्त फँसता नहीं विवादों में ।
कौन रहता है किसकी यादों में ।
पंख ख़ुशियों ने अपने खोले हैं,
प्यार जब आ गया इरादों में ।
छोड़ दी है यक़ीन की उँगली,
आई जब से दरार वादों में ।
आ रहीं हैं मुहब्बतें बाहर,
ख़ौफ़ घुसने लगा है माँदों में ।
भीख-सी माँगने लगे शाइर,
बात वो अब नहीं है दादों में ।