भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वही तो है कविता / नवनीत पाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तुम्हारे और मेरे
ऊपर की रेखा
हो चुके एक
और उपजाए कोई अर्थ
शुरु हो जाए एक लय
अनुगूंज ब
बाहर-भीतर
जगाए भीतर को
रचाए बाहर को
झारे एक शब्द-श्रृंखला
वही तो है कविता