Last modified on 16 जून 2011, at 15:15

वह चिड़िया जो-- / केदारनाथ अग्रवाल

वह चिड़िया

वह चिड़िया

चोंच मारकर

चढ़ी नद का दिल टटोलकर

जल का मोती ले जाती है

वह छोटी गरबीली चिड़िया

नीले पंखों वाली मैं हूँ

मुझे नदी से बहुत प्यार है।