Last modified on 5 जुलाई 2010, at 15:20

वह फिर आ रहा है / गोबिन्द प्रसाद


किरनों के
अदृश्य हाथ
उसे छूते हैं
धीरे-धीरे
एक रूप फिर कसमसाता है
उजास की आभा लिए
वह फिर आ रहा है
उदित भाल