भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'''मुल्क की उम्मीद-ओ -अरमान मेरे राम,
'''इंसान की मुकम्मिल पहचान मेरे राम। '''
'''शिवाला की आरती के प्रान मेरे राम,''''''रमजान की अज़ान के भगवान् मेरे राम।'''
रमजान की अज़ान के भगवान् मेरे राम।
'''काशी काबा और चारो धाम मेरे राम,'''
काशी काबा और चारो धाम '''ज़मीन पे अल्लाह का इक नाम मेरे राम,राम।'''
ज़मीन पे अल्लाह का इक नाम मेरे राम।
'''दर्द खुद लिया दिया मुसकान मेरे राम,'''
दर्द खुद लिया दिया मुसकान '''ज़हान में मुहब्बते -फरमान मेरे राम,राम।'''
ज़हान में मुहब्बते -फरमान मेरे राम।
'''रहमत के फ़रिश्ते रहमान मेरे राम,'''
रहमत के फ़रिश्ते रहमान '''सौ बार जाऊ तुझ पर कुरबान मेरे राम,राम।'''
सौ बार जाऊ तुझ पर कुरबान मेरे राम।
'''हर करम पे रखे ईमान मेरे राम,'''
हर करम पे रखे ईमान मेरे राम, '''तारीख में है आफताब नाम मेरे राम।'''