भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=संजय मिश्रा 'शौक' संग्रह= }} {{KKCatGazal}} <poem> ------------ दर…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna}}
रचनाकार=संजय मिश्रा 'शौक'
संग्रह=
}}
{{KKCatGazal}}
<poem>
------------


दरे-हबीब की तलब जुनूं में ढल के आ गई।।
मेरी निगाहे-शौक़ की मुराद चैन पा गई।।

हमारे दिल का आबला था फूटना ही एक दिन।
उदासियों का रक़्स देखने बहार आ गई।।

तजल्लियों को देखने की ख़्वाहिशें बलंद थीं।
ज़्ारा सा अक्स देख कर ही रूह थरथरा गई।।

बुझा दिए थे मैंने बेवफ़ाइयों के सब चराग़्ा।
तुम्हारी याद आई तो बुझे दिए जला गई।।

ख़िज़्ाां के मंज़्ारों को देखते रहे चमन में हम।
हवा के बाज़ुओं में जब बहार कसमसा गई।।

क़दम बढ़ा दिए तो मुझको मंजि़्ालों ने ख़ुद छुआ।
अमल की आंच फिर मेंरे वजूद को जला गई।।

अदा-ए-शहरे दिलबरां को दखने का शौक़ था।
वो रूबरू हुआ तो क्यों नज़्ार षिकस्त खा गई।।

सितम की आग ने हमें जला के ख़ाक कर दिया।
चलो तुम्हारी रूह तो बड़ा सुकून पा गई।।

अता-ए रब है ‘शौक़’ को मताए-इख़्तिसार भी।
जभी तो ख़्वाहिशात की परी को नींद आ गई।।</poem>