भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
केदारनाथ अग्रवाल के प्रमुख कविता संग्रह है : (1) युग की गंगा, (2) फूल नहीं, रंग बोलते हैं, (3) गुलमेंहदी, (4) हे मेरी तुम!, (5) बोलेबोल अबोल, (6) जमुन जल तुम, (7) कहें केदार खरी खरी, (8) मार प्यार की थापें आदि।
श्री केदारनाथ अग्रवाल अग्रवाल द्वारा यात्रा संस्मरण '''बस्ती खिले गुलाबों की''' ()
उपन्यास '''पतिया''' () '''बैल बाजी मार ले गये''' ()तथा निबंध संग्रह '''समय समय पर'''(1970)
'''विचार बोध'''(1980) '''विवेक विवेचन''' (1980) भी लिखे गये हैं