Changes

पर प्राणों की जलन बुझ नहीं पाती है.
हीरे को ज्यों-ज्यों छीलता हूँ,
उस पर और भी चमक बढ़ती जाती चमक चढ़ती जाती है,
मिसरी को जितना ही धोता हूँ
मधुरता उतनी ही बढ़ती जाती है.\
नाव तो कहाँ से कहाँ चली आयी   
पर नाविक अभी तीर पर ठहरा है
ज्यों-ज्यों भुजायें शिथिल हुई जाती है हैं
लगता है, सागर अधिकाधिक गहरा है
<poem>
2,913
edits