Changes

पृष्ठ से सम्पूर्ण विषयवस्तु हटा रहा है
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल
|संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंडेलवाल
}}
[[category: ग़ज़ल]]
<poem>
आँखें भरी-भरी मेरी कुछ और नहीं है
आँसू में है ख़ुशी मेरी, कुछ और नहीं है
 
एक ताजमहल प्यार का यह भी है दोस्तों!
है इसमें ज़िन्दगी मेरी, कुछ और नहीं है
 
जो चाहे समझ लीजिये, मरज़ी है आपकी
गाना है बेबसी मेरी, कुछ और नहीं है
 
क्यों फेर दी है उसने पँखुरियाँ गुलाब की
है इसमें दोस्ती मेरी, कुछ और नहीं है
<poem>
2,913
edits