1,157 bytes added,
15:27, 17 अगस्त 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल
|संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंडेलवाल
}}
[[category: ग़ज़ल]]
<poem>
हो न मुश्किल ये तड़पना, मगर आसान नहीं
काम आसान है अपना, मगर आसान नहीं
जान देना तो है आसान बहुत लपटों में
उम्र भर आग में तपना मगर आसान नहीं
हम उसीके हैं, उसीके हैं, उसीके हैं सदा
वह भी समझे हमें अपना, मगर आसान नहीं
एक ही रात है, नींद एक है, बिस्तर है एक
एक आँखों का हो सपना, मगर आसान नहीं
यों तो राही हैं सभी एक ही मंज़िल के, गुलाब!
तेरा इस भीड़ में खपना मगर आसान नहीं
<poem>