Changes

दुख / अचल वाजपेयी

12 bytes removed, 03:37, 29 जून 2008
हिज्जे
{{KKRachna
|रचनाकार=अचल वाजपेयी
|संग्रह=शत्रु-शिविर तथा अन्य अंय कविताएँ / अचल वाजपेयी
}}
कमरे में प्रवेश कर गया है
अंधेरे बन्द बंद कमरे का कोना-कोना
उजास से भर गया है
मेरी गोद में आ गया है
एकान्त एकांत में सैकड़ों गुलाब चिटख गए हैं
काँटों से गुँथे हुए गुलाब
एक धुन है जो अन्तहीन अंतहीन निविड़ में
दूर तक गहरे उतरती है
मेरे चारों ऒर ओर उसने
एक रक्षा-कवच बुन दिया है
Anonymous user