1,159 bytes added,
09:56, 19 अगस्त 2013 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार='वहशत' रज़ा अली कलकत्वी
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
शौक़ फिर कूचा-ए-जानाँ का सताता है मुझे
मैं कहाँ जाता हूँ कोई लिए जाता है मुझे
जल्वा किस आईना-रू का है निगाहों में के फिर
दिल-ए-हैरज-ज़दा आईना बनाता है मुझे
आशिक़ी शेवा लड़क-पन से है अपना नासेह
क्या करूँ मैं के यही काम कुछ आता है मुझे
लुत्फ़ कर लुत्फ़ के फिर मुझ को न देखेगा कभी
याद रख याद के तू दर से उठाता है मुझे
‘वहशत’ इस मिस्रा-ए-जुरअत ने मुझे मस्त किया
कुछ तो भाया है के अब कुछ नहीं भाता है मुझे
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader