{{KKShayar}}
====ग़ज़लें====
* [[ बहुत दुश्वार है अब आईने से गुफ़्तुगू करना / राग़िब अख़्तर]]* [[चौंक उट्ठा हूँ तिरे लम्स के एहसास के साथ / राग़िब अख़्तर]]* [[गाँव में अब गाँव जैसी बात भी बाक़ी नहीं / राग़िब अख़्तर]]* [[कातिब-ए-तक़दीर मेरे हक़ में कुछ तहरीर हो / राग़िब अख़्तर]]* [[थकन को जाम करें आरज़ू को बादा करें / राग़िब अख़्तर]]* [[हुनर-ए-ज़ख़्म-नुमाई भी नहीं / राग़िब अख़्तर]]* [[कुछ बादल कुछ चाँद से प्यारे प्यारे लोग / राग़िब अख़्तर]]* [[ये कर्ब ये तसलसुल-ए-बे-ख़्वाब शब तो है / राग़िब अख़्तर]]