1,001 bytes added,
05:17, 26 मई 2014 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=पुष्पिता
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
बादल
चुप होकर बरसते हैं
मन-भीतर
स्मृति की तरह।
सुगंध
मौन होकर चूमती है
प्राण-अंतस
साँसों की तरह।
उमंग
तितली-सा स्पर्श करती है
मन को
स्वप्न-स्मृति की तरह।
विदेश प्रवास की
कड़ी धूप में
साथ रहती है
प्रणय-परछाईं।
सितारे
अपने वक्ष में
छुपाए रखते हैं प्रणय-रहस्य
फिर भी
आत्मा जानती है
शब्दों के बैकुंठ में है
प्रेम का अमृत।
</poem>