भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
986 bytes removed,
06:04, 17 फ़रवरी 2017
वहीं पर बना
अभी-अभी एक पूरा घर।
कितना कम जानता हूँ मैं
मुझे नहीं आती रफू़गिरी
मैं नहीं बना सकता कमीज़ के काज
जूतों की मरम्मत करना तो
नामुमकिन है मेरे लिए
माली मुझसे बहुत ज्यादा जानता है
फूलों के बारे में
जिन्हें मैं कहता हूँ
छोटे-छोटे काम
वे कितने बड़े हैं मेरे लिए!
ऐसे हज़ारों काम हैं दुनियाँ में
जिन्हें मैं करना नहीं जानता
यहाँ तक कि मैं
देखना भी नहीं जानता
सिर्फ देखना
सालिम अली की आँख से
चिड़िया को देखना
</poem>