1,102 bytes added,
11:26, 10 जुलाई 2018 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=पंकज चौधरी
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
वह भी सांसद हो गया
विधायक हो गया
मंत्री बन गया
मज़दूरों का नेता बन गया
अरबपति-खरबपति बन गया
पचास देशों की यात्राएं कर गया
महान लेखक हो गया
महान संपादक हो गया
विमर्शों का केंद्र बन गया
कोर्सों में पढ़ाया जाने लगा
पुरस्कारों-सम्मानों का अम्बार लगा गया
अपने नाम से चेयर (पीठ) बना गया
वह सब कुछ हो गया
लेकिन इंसान नहीं हो पाया
इंसान बनंना
कितना कठिन होता जा रहा है!
</poem>