गुड़िया रानी बनी सयानी
कुछ करके दिखलाएगी ।
काम किचन का सभी काम सँभाला
दाल और भात खिलाएगी ॥
'''मुनिया रानी'''
मुनिया रानी,बड़ी सयानी
सुनती हमसे रोज़ कहानी।
कभी रात में जग जाती है
नींद सभी की भग जाती है
घर में जब , चुप्पी छा जाए
जोर-ज़ोर से चिल्लाकर के
मुनिया सबको पास बुलाए
सबको नानी याद दिलाए।
-0-