Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सुधा गुप्ता }} <poem> '''एक मीठी बात''' एक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= सुधा गुप्ता
}}
<poem>
'''एक मीठी बात'''

एक मीठी बात
रह-रहकर
मन में
नन्हे घुँघरू -सी छनकती है
फिर
ज़िन्दगी पे प्यार आया
फिर तबीयत बदलती है…

जिस उदासी से इस कदर
वाबस्ता थी
उसे परे फेंक हटाने को
उससे नज़ात पाने को
कसमसा उट्ठा है दिल
बरसों से सूनी
चाह की कलाई में
फिर
कोई शोख़ चूड़ी खनकती है…
-0-
'''रौशनी का गुच्छा'''

अँधेरे शहर में
काले डरावने मनहूस जंगल में
झिलमिलाता है
रौशनी का एक नन्हा गुच्छा:
जुगनुओं का झुप्पा-सा

वह तुम हो !

</poem>