भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
मुझको आकर यादरोज तुमभरमाते रहना ।भरम टूटने परकुछ भी नहींबचता है जीवन मेंमुक्त हुए तोभला कहाँ तकउड़ेंगे नील गगन में।पंख थकेंया प्राण रुकेंपर तुम गाते रहना।सुख मिलने का भरम लिये हीभार दुखों का ढोनाहँसी मिलेगीयही सोचकरएक उमर तक रोना।गीली आँखेंपोंछ दर्द कोसहलाते रहना ।-0-'''[19-6-1995]'''
</poem>