भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दावत / अमृता प्रीतम

1,352 bytes added, 17:58, 7 जनवरी 2009
नया पृष्ठ: रात-कुड़ी ने दावत दी सितारों के चावल फटक कर यह देग किसने चढ़ा दी ...
रात-कुड़ी ने दावत दी

सितारों के चावल फटक कर

यह देग किसने चढ़ा दी


चाँद की सुराही कौन लाया

चाँदनी की शराब पीकर

आकाश की आँखें गहरा गयीं


धरती का दिल धड़क रहा है

सुना है आज टहनियों के घर

फूल मेहमान हुए हैं


आगे क्या लिखा है

आज इन तक़दीरों से

कौन पूछने जायेगा . . .


उम्र के काग़ज़ पर —

तेरे इश्क़ ने अँगूठा लगाया,

हिसाब कौन चुकायेगा !


क़िस्मत ने एक नग़मा लिखा है

कहते कोई आज रात

वही नग़मा गायेगा


कल्प-वृक्ष की छाँव में बैठकर

कामधेनु के छलके दूध से

किसने आज तक दोहनी भरी !


हवा की आहें कौन सुने,

चलूँ, आज मुझे

तक़दीर बुलाने आई है . . .
397
edits