1,166 bytes added,
13:53, 24 जनवरी 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रेम नारायण 'पंकिल'
|संग्रह=
}}
[[Category:कविता]]
<poem>
कहते थे "मौन उषा गवाक्ष से प्राण! झांकता सविता हो।
परिरंभण-व्याकुल युगल बाहु की अथवा तन्मय कविता हो।
हो बिम्बाधर अरुणाभ पाणिपद नवल नीरधर अभिरामा ।
ओ नवल नील परिधान मंडिता सित दशना कुंतल श्यामा।
री नव अषाढ़ की सजल घटा सी श्यामल कुंतल बिखराये।
अति चपल करों से चंचल अंचल अम्बर उर पर सरकाए ।
अब पलक उठा पूछे किससे क्या बावरिया बरसाने वाली-
क्या प्राण निकलने पर आओगे जीवन वन के वनमाली ॥१३॥
</poem>