भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |संग्रह=ताकि सनद रहे / ऋषभ देव शर्म...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा
|संग्रह=ताकि सनद रहे / ऋषभ देव शर्मा
}}
<Poem>
ब्रह्महत्या है
किसी विश्वास की हत्या
[इंद्र पर भी पाप वह भारी पडा़]!
आसनों पर जो विराजे
वे विधाता
जान लें :
लोक ने विश्वास अपना
आपको सौंपा,
दे दिया इतिहास अपना,
आज के ही साथ
तुमको दे दिया हर एक सपना।
बहुत घायल है
धरा यह,
है विखण्डित
वेश भी
परिवेश भी।
बहुत आए इंद्र
तुमसे पूर्व भी,
धूर्तता से छिपा लाए
मित्रता के फेन में
शत्रुता की बिजलियाँ।
बिजलियाँ टूटीं कड़ककर,
सिंधु ने खाया पछाडा़,
वृत्र की छाती फटी ;
फट गईं लहरें,
अचानक
आस्था की जड़ कटी।
यों
तमस ने घेरकर
की नहीं कब-कब
उजास की हत्या?
एक काली छाँह
डसने को बढी़ -
खोलकर जबडे़,
फनफनाती
फुफकारती
मथती हुई
अमरावती को,
सुरधनुष पर कालिमा छाई,
सुरनदी में भर उठा
कलुष का लावा।
कल्पतरु काँपा,
गिरे पत्ते झुलसकर,
फूल की हर पंखुडी़
कालिख बनी,
पाप के कड़वे, कसैले और काले
कंटकों से विद्ध -
धूम्रवलयित फल उगे
हर पोरुवे पर;
और घिर आए अनेकों गिद्ध,
हो गई थी
प्राणमय वातास की हत्या!
मित्रघाती का घटा अस्तित्व इतना -
जल में समाया,
छिप गया
जाकर कमल की नाल में,
आप आने ताप में तपता रहा;
आत्महत्या भी नहीं संभव रही।
तुम न दुहराना कहीं
गाथा वही।
हो न जाए फिर कहीं
अहसास की हत्या!
[इंद्र पर भी पाप यह भारी पडा़] !
</poem>
{{KKRachna
|रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा
|संग्रह=ताकि सनद रहे / ऋषभ देव शर्मा
}}
<Poem>
ब्रह्महत्या है
किसी विश्वास की हत्या
[इंद्र पर भी पाप वह भारी पडा़]!
आसनों पर जो विराजे
वे विधाता
जान लें :
लोक ने विश्वास अपना
आपको सौंपा,
दे दिया इतिहास अपना,
आज के ही साथ
तुमको दे दिया हर एक सपना।
बहुत घायल है
धरा यह,
है विखण्डित
वेश भी
परिवेश भी।
बहुत आए इंद्र
तुमसे पूर्व भी,
धूर्तता से छिपा लाए
मित्रता के फेन में
शत्रुता की बिजलियाँ।
बिजलियाँ टूटीं कड़ककर,
सिंधु ने खाया पछाडा़,
वृत्र की छाती फटी ;
फट गईं लहरें,
अचानक
आस्था की जड़ कटी।
यों
तमस ने घेरकर
की नहीं कब-कब
उजास की हत्या?
एक काली छाँह
डसने को बढी़ -
खोलकर जबडे़,
फनफनाती
फुफकारती
मथती हुई
अमरावती को,
सुरधनुष पर कालिमा छाई,
सुरनदी में भर उठा
कलुष का लावा।
कल्पतरु काँपा,
गिरे पत्ते झुलसकर,
फूल की हर पंखुडी़
कालिख बनी,
पाप के कड़वे, कसैले और काले
कंटकों से विद्ध -
धूम्रवलयित फल उगे
हर पोरुवे पर;
और घिर आए अनेकों गिद्ध,
हो गई थी
प्राणमय वातास की हत्या!
मित्रघाती का घटा अस्तित्व इतना -
जल में समाया,
छिप गया
जाकर कमल की नाल में,
आप आने ताप में तपता रहा;
आत्महत्या भी नहीं संभव रही।
तुम न दुहराना कहीं
गाथा वही।
हो न जाए फिर कहीं
अहसास की हत्या!
[इंद्र पर भी पाप यह भारी पडा़] !
</poem>