921 bytes added,
19:20, 1 मई 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा
|संग्रह=तेवरी / ऋषभ देव शर्मा
}}
<Poem>बाँस का झुरमुट बजाता सीटियाँ
यह हवा सुलगा रही अंगीठियाँ
बुर्ज पर जो चढ़ गए, अंधे हुए
हैं हमारे खून से तर सीढ़ियाँ
कुछ, सिगारों-सिगरटों से पूछतीं
कान में खोंसी हुईं ये बीड़ियाँ
आपने बंजर बनाई जो धरा
जन्मती वह कीकरों की पीढ़ियाँ
पर्वतों पर है धमाकों का समाँ
घाटियों में घनघनाती घंटियाँ </poem>