}}
तंग आ चुके हैं कश-म-कश-ए-जिन्दगी ज़िन्दगी से हम<br>ठुकरा न दें जहां जहाँ को कहीं बेदिली से हम<br><br>
मायूसी-ए-म'अल-ए-मोहब्बत ना न पूछिए<br>अपनों से पेश आए हैं बेगानगी बेग़ानगी से हम<br><br>
लो आज हमने तोड़ दिया रिश्ता-ए-उम्मीद<br>
लो अब कभी गिला न करेंगे किसी से हम<br><br>
उभरेंगे एक बार अभी दिल के वल-वलेवलवले<br>
गो दब गए हैं बार-ए-ग़म-ए-जिन्दगी से हम<br><br>
गर जिन्दगी ज़िन्दगी में मिल गए फिर इत्तफ़ाक़ से<br>
पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम<br><br>
दुनिया के ज़ुल्म सहते रहे ख़ामोशी से हम<br><br>
हम ग़म-ज़दा हैं लाएं लाएँ कहाँ से ख़ुशी के गीत<br>देंगे वही जो पाएंगे पाएँगे इस जिन्दगी ज़िन्दगी से हम
माल-ए-मोहब्बत - मोहब्बत का परिणाम