भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चौकियाँ / कुमार मुकुल

25 bytes added, 17:02, 25 अगस्त 2009
जब खच्‍चरों और गदहों पर
 
अँटी नहीं होगी
 
खानाबदोश जिन्‍दगी
 
थोडा और सभ्‍य
 
थोडा और जड होने की
 
जब जरूरत महसूस हुई होगी
 
तब मस्तिष्‍क के तहखानों से
 
बैलगाडियों के साथ-साथ
 
निकली होंगी चौकियाँ भी
 
शायद उस काल भी थे देवता
 
जो चलते थे पुष्‍पकों से
 
या मंत्रों से
 
जो आज भी जा रहे हैं
 
चॉंद और मंगल की ओर
 
तब से चली आ रही हैं बैलगाडियाँ भी
 
सभ्‍यता का बोझ ढोतीं
 
जब बी-29 पर लदे परमाणु अस्‍त्र
 
हिरोशिमा पर
 
सभ्‍यता का भार हल्‍का कर रहे थे
 
एक घुमक्‍कड खच्‍चरों पर अपनी सभ्‍यता लादे
 
तिब्‍बत से लद्दाख का रास्‍ता तलाश रहा था
 
उसी समय
 
कलकत्‍ते में लोग
 
चौकियों पर चौकियां जमा रहे थे
 
चॉंद की ओर जाने का
 
यही ढंग था उनका।