{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=हरिवंशराय बच्चनउमाशंकर तिवारी
}}
<poetpoem>
जो हवा में है, लहर में है
क्यों नहीं वह बात मुझमें है
शाम कन्धे पर लिये अपने
जिन्दगी के रू ब रू चलना
रोशनी का हमसफर होना
उम्र की कन्दील क जलना
आग जो जलते सफ़र में है
क्यों नहीं वह बात मुझमें है।
</poetpoem>