भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवतार एनगिल |संग्रह=सूर्य से सूर्य तक / अवतार एन...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अवतार एनगिल
|संग्रह=सूर्य से सूर्य तक / अवतार एनगिल
}}
<poem>मेरी इच्छाएं मेरी कन्याएं हैं
मेरी कन्याएं मेरी इच्छाएं हैं
पुत्रहीन पिता
पुत्र सृष्टि के रचयिता का
बांटता है
रंगों की आलोकिक रेखाएं:
काम को 'रति'
भृगु को 'ख़्याति'
शिव को'सती'
कैसी है यह विडंबना
कि रचनाओं का रचयिता
घृणा कुचक्रों घिरा
बांटता है समता से
अपना प्रसाद:
क्या अत्रि
क्या चन्द्रमां
क्या कश्यप
क्या धर्म
क्या नाग
पुरस्कृत हैं जिसकी रक्त-बूंदों से
वही दक्ष
ब्रह्मपुत्र दक्ष
पुत्र प्रसाद से वंचित
इच्छाओं का दुःख लिए
बार-बार हारता है:
पत्नि प्रसूति से
पुत्री सती से
पुत्री के पति से
धड़ पर बकरे का सर लिए
करता है: प्रजनन।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1. दक्ष की पुत्री सती शिव की पत्नी थी। एक बार ब्रह्म द्वारा दिए भोज में दक्ष देरी से पहुंचे। सभी ने उठकर सम्मान किया, परंतु उनके जमाता शिव बैठे रहे। अतः जब दक्ष ने यज्ञ किया तो भगवान शिव को जान बूझ कर निमंत्रित नहीं किया।
शिव की पत्नि सती से शिव का अपमान सहन न हुआ। उसने योग की अग्नि से अपने आप को
भस्म कर लिया। कुपित होकर भोलेनाथ ने त्रिशूल से दक्ष का सर काट दिया, अग्नि के हाथ काट दिए, सरस्वती का चेहरा बिगाड़ दिया।
प्रलय और सर्वनाश के भय से तीनों लोक शिव की प्रार्थना और स्तुति करने लगे। भोलेनाथ माने तो पता चला कि भगदड़ में दक्ष का सर गुम हो चुका था, बाकी सब को तो उन्होंने जीवन लौटा दिया, परंतु दक्ष के धड़ पर उन्हें बकरे का सर लगाना पड़ा।
प्रस्तुत कविता दक्ष के दुःख को --क्योंकि उसकी पुत्रियां थीं---प्रस्तुत करती है। कहते हैं अगले जन्म में तपस्या के कारण दक्ष के सात पुत्र हुए।</poem>
{{KKRachna
|रचनाकार=अवतार एनगिल
|संग्रह=सूर्य से सूर्य तक / अवतार एनगिल
}}
<poem>मेरी इच्छाएं मेरी कन्याएं हैं
मेरी कन्याएं मेरी इच्छाएं हैं
पुत्रहीन पिता
पुत्र सृष्टि के रचयिता का
बांटता है
रंगों की आलोकिक रेखाएं:
काम को 'रति'
भृगु को 'ख़्याति'
शिव को'सती'
कैसी है यह विडंबना
कि रचनाओं का रचयिता
घृणा कुचक्रों घिरा
बांटता है समता से
अपना प्रसाद:
क्या अत्रि
क्या चन्द्रमां
क्या कश्यप
क्या धर्म
क्या नाग
पुरस्कृत हैं जिसकी रक्त-बूंदों से
वही दक्ष
ब्रह्मपुत्र दक्ष
पुत्र प्रसाद से वंचित
इच्छाओं का दुःख लिए
बार-बार हारता है:
पत्नि प्रसूति से
पुत्री सती से
पुत्री के पति से
धड़ पर बकरे का सर लिए
करता है: प्रजनन।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1. दक्ष की पुत्री सती शिव की पत्नी थी। एक बार ब्रह्म द्वारा दिए भोज में दक्ष देरी से पहुंचे। सभी ने उठकर सम्मान किया, परंतु उनके जमाता शिव बैठे रहे। अतः जब दक्ष ने यज्ञ किया तो भगवान शिव को जान बूझ कर निमंत्रित नहीं किया।
शिव की पत्नि सती से शिव का अपमान सहन न हुआ। उसने योग की अग्नि से अपने आप को
भस्म कर लिया। कुपित होकर भोलेनाथ ने त्रिशूल से दक्ष का सर काट दिया, अग्नि के हाथ काट दिए, सरस्वती का चेहरा बिगाड़ दिया।
प्रलय और सर्वनाश के भय से तीनों लोक शिव की प्रार्थना और स्तुति करने लगे। भोलेनाथ माने तो पता चला कि भगदड़ में दक्ष का सर गुम हो चुका था, बाकी सब को तो उन्होंने जीवन लौटा दिया, परंतु दक्ष के धड़ पर उन्हें बकरे का सर लगाना पड़ा।
प्रस्तुत कविता दक्ष के दुःख को --क्योंकि उसकी पुत्रियां थीं---प्रस्तुत करती है। कहते हैं अगले जन्म में तपस्या के कारण दक्ष के सात पुत्र हुए।</poem>