704 bytes added,
16:51, 16 सितम्बर 2009 गज़ल
लम्हा लम्हा गुज़र रहा है
नशा उम्र का उतर रहा है
हयात लम्बी भी चाहता है
दुआए मरने की कर रहा है
न जाने क्या कह दिया किसी ने ?
वो अपने ही पर कतर रहा है
यही जिन्दगी का फलसफ़ा है
जो मेरी आन्खो से झर रह है
"सुभाश" टूटा कभी का लेकिन
जमी पे अब तक बिखर रहा है
सुभाश वर्मा
रुद्रपुर